बिपिन रावत का जीवन परिचय और उनके सुविचार जो लोगों को जीवन भर याद रहेंगे।
नमस्कार दोस्तों, आपका अपने ब्लॉग Hindi - Bio Blog पर आपका स्वागत है। आज हम इस बलॉग में हम बिपिन रावत का जीवन परिचय और उनके सुविचार के बारे मे बात करेंगे जो लोगों को जीवन भर याद रहेंगे। बिपिन रावत का जीवन परिचय बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 के पौड़ी, उत्तराखंड, भारत में हुआ था. उनका परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा दे रहा था. उनके पिता लक्ष्मण सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे. उनका परिवार सिधा व सरल स्वभाव का परिवार है। बिपिन रावत जी भारतीय थलसेना के चीफ रह चूके थे। बिपिन रावत जी ने कोरोना काल मे 50000 रुपए हर महीने PM फंड मे देगे। उनकी सैलरी 2,50,000 रूपये प्रतिमाह थी, जीवन परिचय : बिपिन रावत एक अच्छे एवं सरल स्वभाव के भी थे आज हमारे बीच बिपिन रावत नही है मगर आज भी उनका नाम पुरी दुनिया मे छाया है बिपिन रावत ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी सेवायें दी थी. वे कांगो के UN मीसन के भागीदार थे और उसी वक्त उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर सेव...