"अक्षय कुमार का जीवन परिचय" biography of akshay kumar in hindi
अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है, एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं। प्यार से लोग उन्हें ‘अक्की’ भी कहते हैं। अक्षय कुमार ने 125 से ऊपर फिल्मों में काम किया है। उन्हें कई बार उनकी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्डस में नामांकित किया गया है जिसमें से दो बार उन्होंने यह पुरस्कार जीता हैै। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में वह लंबे समय से काम कर रहे हैं और अपने अनुशासित स्वभाव और दिनचर्या के लिए भी जाने जाते हैं। ‘खिलाडि़यों के खिलाड़ी’ नाम से मशहूर अक्षय अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट स्वयं ही करते हैं। नये मोबाइल और टेक्नोलॉजी की बड़िया ख़बर पड़े YNG - Tech Blog पर।
पिछले काफी समय से अक्षय सामाजिक और देशभक्ति जैसे सार्थक मुद्दों पर बन रही फिल्मों में नजर आ रहे हैं. उनकी हर फिल्म एक उद्देश्य के साथ मार्केट में आती है, हालांकि इस कारण उनकी आय में कमी हुई हैं जिसका अंदाज़ा उनके द्वारा 2013 से 2017 तक भरे जाने वाली इनकम टैक्स की राशि में आई कमी से लगाया जा सकता हैं, लेकिन अक्षय इसकी परवाह नहीं करते दिख रहे हैं. और उनकी आगामी कुछ फ़िल्में भी इसी तरह की सार्थक मुद्दों पर आधारित होगी। biography of akshay kumar in hindi
अक्षय कुमार के बारें में रोचक तथ्य
इसके बाद अक्षय को मार्शल आर्ट सीखने के लिए बैंकाक भेज दिया गया. अक्षय ने वहां थाई बॉक्सिंग और टाइ ची की ट्रेनिंग ली और ईसा सिक्स डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर बनकर लौटे. बैंकाक में उन्होंने मेट्रो गेस्ट हाउस भी जॉइन किया, जहाँ वो खाना पकाते थे, वास्तव में अक्षय ने वहां अपना खर्चा निकालने के लिए शेफ के तौर पर भी काम किया.
अक्षय ने वापिस लौटकर मुंबई में अपना मार्शल आर्ट का स्कूल खोलने की सोची, लेकिन एक बार उनके स्टूडेंट ने उन्हें एक 2 घंटे के फोटो शूट के लिए 5000 रूपये दिए, तब से अक्षय ने इस क्षेत्र में ही करियर बनाने की सोच ली. अक्षय की पहली पिक्चर सौगंध थी, जिसे प्रमोद चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था. इसके लिए अक्षय को 5000 का चेक फिर अगली फिल्म के लिए 50000 का चेक और तीसरी फिल्म के लिए डेढ़ लाख का चेक दिय गया था. "biography of akshay kumar in hindi"
अक्षय के पिता की मृत्यु कैंसर से हुयी थी, अक्षय ने अपने पिता के कैंसर के इलाज के दौरान देखा कि मुंबई में बाहर से आने वाले लोगों को ट्रीटमेंट के दौरान रहने और खाने की कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, इसलिए उन्होंने अपने पिता के नाम पर हरी ओम कैंसर शेल्टर खोला।
पृष्ठभूमि-
अक्षय कुमार का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। इनके माता-पिता ने इनका नाम राजीव हरी ओम भाटिया रखा था। इन्हें भारत के साथ कनाडा की नागरिकता भी मिली हुई हैं। उन्होंने आर्मी छोडकर यूनिसेफ में एकाउन्टेंट बन गए। उनके पिता हरिओम भाटिया मिलेटरी आफिसर थे। उनकी माता का नाम अरूणा भाटिया है। अक्षय की एक बहन भी हैं जिनका नाम अलका भाटिया है।
जब अक्षय 3 साल के थे, तब उनके पिता मुंबई आ गये थे, यहाँ वो सीओन कोलीवाडा में एक छोटे से घर में रहते थे.
पढ़ाई-
उनकी स्कूली पढ़ाई डाॅन बोस्को स्कूल में हुई है और आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा काॅलेज से हुई है।
भारत में ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद अक्षय ने थाईलैंड के बैंकाॅक में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई की। वहां से वापस लौटने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट कराया जिसके बाद उन्हें फिल्म 'दीदार' के लिए साइन किया गया।
करियर-
मुख्य अभिनेता के तौर पर अक्षय के करियर की शुरूआत ‘सौगंध’ फिल्म से हुई। इसके पहले भी मार्शल आर्टस के प्रशिक्षक के रोल में उन्हें ‘आज’ फिल्म में मौका मिला लेकिन उसमें उनकी बिना श्रेय भूमिका थी। शुरूआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बाॅलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया।
अक्षय कुमार के बहुचर्चित अफेयर
रेखा से भी रहा अफेयर
अपनी हमउम्र हीरोइन्स से रोमांस करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड की एवरग्रीन हिरोइन रेखा के साथ भी सुनाई दिए। माना जाता है कि फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। रेखा उम्र में अक्षय से काफी बड़ी थीं। जिस वजह से यह अफेयर काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा, हालांकि रेखा और अक्षय दोनों ने ही इस बारे में मीडिया में हमेशा कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आएं।
रवीना के भी दीवाने रह चुके खिलाडी कुमार
शिल्पा शेट्टी से पहले अक्षय कुमार का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ था। रवीना टंडन अपने दौर की बेहद ग्लैमरस हिरोइंस की फेहरिश्त में शामिल थी। यह भी कहा जाता है कि जिस समय अक्षय रवीना को डेट कर रहे थे, ठीक उसी समय वह शिल्पा को भी डेट कर रहे थे। शायद इसी वजह से रवीना ने अक्षय से अपने रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझा और दोनों की राहे एक-दूसरे से जुदा हो गईं।
टेक्नोलॉजी की सबसे बड़िया ख़बर पड़े YNG - टेक ब्लॉग पर् ।
अक्षय कुमार को मिले अवार्ड्स
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अवार्ड शो में जाना पंसद नहीं है, चूँकि बॉलीवुड में अनेक अवार्ड शो फेक होते हैं। लेकिन फिर भी अक्षय को उनकी फिल्मों के लिए अवार्ड मिले है जो इस तरह है:
पद्म श्री 2009, मानद डॉक्टरेट2008, राष्ट्रीय सम्मान2004 & 2009, एशियाई पुरस्कार 2011, फिल्मफेयर 2002और 2006, स्टार स्क्रीन अवार्ड2006 और 2008, आईफा पुरस्कार 2006 / 2003, बॉलीवुड मूवी अवार्ड्स 2001, 2006.
Your artical was so good. Keep it up bro 👍.. from
जवाब देंहटाएंYNG - Tech Blog❤️
⚡⚡⚡
जवाब देंहटाएं