महेंद्र सिंह धोनी की जीवन परिचय"mahindra singh dhoni biography in hindi"
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटखिलाड़ी है, जिनका जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची, झारखंड में हुआ था, वह मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार के है उनके पिता का नाम पान सिंह और माता का नाम देवकी देवी है। mahindra singh dhoni biography in hindi"
महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय
क्रिकेट की बात करें तो भारत में यह इतना लोकप्रिय है , पिछले एक दशक में जिस क्रिकेटर को भारत सहित पूरी दुनिया में लोकप्रियता और प्यार मिला है वह महेंद्र सिंह धोनी है, आज। महेंद्र सिंह धोनी को कोन नहीं जानता है, यह एक शानदार क्रिकेटर है दुनिया में इनका नाम है बहुत अच्छे खिलाडी है।
धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी जो एक राजनेता है और बड़ी बहन जयंती गुप्ता है जो अंग्रेजी की टीचर है। धोनी की पत्नी साक्षी और उनकी बेटी जीवा धोनी के साथ रहते है यही महेंद्र सिंह धोनी का पूरा परिवार है। क्रिकेट के मशहूर खिलाड़ी माने जाते है , दुनिया इनके खेल की दीवानी है सचिन के बात भारत में कोई क्रिकेट में इतना पॉपुलर हुआ है तो वो महेंद्र सिंह धोनी ही है।
पहला टेस्ट मैच
धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से फ़र्स्ट टेस्ट मैच खेलने का अवसर साल 2005 में मिला था और इन्होंने अपना प्रथम मैच श्रीलंका टीम के विरुद्ध खेला था. इस मैच की पहले में धोनी ने कुल 30 रन अपने नाम किए थे. मगर बारिश के चलते ये मैच बीच में ही बंद करना पड़ा था.
साल 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए इन्होने अपनी पहली टेस्ट सेंच्युरी लगाई थी और इसी के कारण ही इस टेस्ट मैच में भारत को फॉलो-ऑन से बचने में मदद मिली थी.
आखिरी टेस्ट मैच
धोनी ने साल 2014 में अपना करियर का अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया टीम के विरुद्ध खेला था. अपने इस अंतिम टेस्ट मैच में इन्होंने कुल 35 रन बनाए थे. ये मैच खत्म होने के बाद धोनी ने टेस्ट मैच से सन्यास लेने की जानकारी मीडिया के साथ साझा की थी और इस तरह से ये धोनी के जीवन का आखिर टेस्ट मैच बन गया था.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी
धोनी के कप्तान बनने से पहले भारतीय टीम की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के पास थी और जब राहुल द्रविड़ ने अपने इस पद को छोड़ दिया था. तो उनकी जगह भारत का अगला कप्तान धोनी को चुना गया था.
कहा जाता है कि धोनी को भारतीय टीम की कप्तानी देने की बात राहुल द्रविड़ और सचिन ने बीसीसीआई (BCCI) से की थी. जिसके बाद बीसीआई ने धोनी को सन् 2007 में भारतीय टीम का कैप्टन बनाया था.
भारत के कप्तान बनने के बाद सितंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20 में इन्होने भारतीय टीम को लीड किया था और इस टूर्नामेंट को जीत लिया था.mahindra singh dhoni biography in hindi"
विश्व ट्वेंटी 20 कप जीतने के बाद धोनी को वन डे मैच और टेस्ट मैच की भी कप्तानी सौप दी गई थी और धोनी ने उनको दी गई इस जिम्मेदारी को खूब सही तरह से निभाया था.
धोनी की कप्तानी के तहत ही भारत साल 2009 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर पाया था और धोनी ने कप्तानी रहते हुए कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। mahindra singh dhoni biography in hindi"
धोनी ने दो विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया है और अपनी कप्तानी के तहत, भारत साल 2011 में विश्व कप जीता था. जबकि साल 2015 के हुए विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में कामयाबी मिली थी।
इसे भी पढे...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें