बिपिन रावत का जीवन परिचय और उनके सुविचार जो लोगों को जीवन भर याद रहेंगे।

नमस्कार दोस्तों, आपका अपने ब्लॉग Hindi - Bio Blog पर आपका स्वागत है। आज हम इस बलॉग  में हम  बिपिन रावत का जीवन परिचय और उनके सुविचार के बारे  मे बात करेंगे जो लोगों  को  जीवन  भर याद रहेंगे। 

बिपिन रावत का जीवन परिचय  और  उनके सुविचार जो लोगों  को  जीवन  भर याद  रहेंगे।
                  

बिपिन रावत का जीवन परिचय


बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 के पौड़ी, उत्तराखंड, भारत में हुआ था. उनका परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा दे रहा था. उनके पिता लक्ष्मण सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे. उनका परिवार सिधा व सरल स्वभाव का परिवार है‌।
बिपिन रावत जी भारतीय थलसेना के चीफ रह चूके थे। बिपिन रावत जी ने कोरोना काल मे 50000 रुपए हर महीने PM फंड मे देगे। उनकी सैलरी 2,50,000 रूपये प्रतिमाह थी,

जीवन परिचय :
बिपिन रावत एक अच्छे एवं सरल स्वभाव के‌ भी‌ थे‌ आज हमारे बीच बिपिन रावत नही है मगर आज भी उनका नाम पुरी दुनिया मे छाया है बिपिन रावत ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी सेवायें दी थी. वे कांगो के UN मीसन के भागीदार थे और उसी वक्त उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर सेवायें देने का मौका मिला था. नेपाल, भूटान, कजाकिस्तान इत्यादि यहाँ उन्होंने 7000 लोगों की जान बचाई थी.
बिपिन रावत का जीवन परिचय


बिपिन रावत की मौत कैसे हुई


जब बिपिन रावत जी अपनी पत्नी के साथ हेलिकॉप्टर में थे, तो तमिलनाडु के कुन्नूर के पास उनका हेलिकॉप्टर अचानक क्रेश हो गया था जिसके चलते उनकी एवं उनकी पत्नी दोनों की मृत्यु हो गयी थी इस हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 14 लोग मौजूद थे, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी थी और 1 ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह गभीर रूप से घायल हुआ था जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़े...

विराट कोहली जीवन परिचय : Virat Kohli Biography In Hindi

बिपिन रावत के सुविचार (Bipin Rawat Quotes)


बिपिन रावत हमेशा देश के अहम मुद्दों एंव सुरक्षा को लेकर लिखते रहते थे. और उनकी अनेक ऐसी बातें भी है जो‌ हम आपको बताएंगे
बिपिन रावत की मौत कैसे हुई



  1.    बिना मजबूत इच्छाशक्ति के

कुछ प्राप्त नहीं होता

कुछ प्राप्त करना है तो

इच्छा शक्ति को मजबूत करो।



2. आपका अनुशासन और व्यवहार कुशलता ही

आपको वह सम्मान दिलाती है

जिसको पाने के लिए

करोड़ों दिन रात संघर्ष करते हैं।


  3. किसी दुष्कर कार्य को

करने से पूर्व

आत्मविश्वास से भरपूर होना

अति आवश्यक है।


  4. किसी चुनौती को स्वीकार करने से पूर्व

एक बार सोच लें

फिर वह चुनौती कर्तव्य बन जाता है।


  5.  परिस्थितियां जितनी विपरीत होंगी

जीत उतना ही शानदार होगा।


6. जीवन हर पल हर समय

संघर्ष से परिपूर्ण है

हमें अपने जीवन को

सफल बनाने पर ध्यान देना चाहिए।



  7. परिस्थितियां जितनी विपरीत होंगी

जीत उतना ही शानदार होगा।


   8. लक्ष्य को पाने के लिए

हठ/दृढ़ निश्चय का विश्वास

अति आवश्यक है

हर एक दिल में इस

हठ को बसाना होगा।



 9. स्वयं पर विश्वास करें, और

इस विश्वास के साथ

अपने लक्ष्य की और

निडरता के साथ बढ़ते जाएं।


10. भारतीय सेना नौकरी का जरिया नहीं

बल्कि देश भक्ति का मार्ग है

जो गलतफहमी पालते हैं वह सतर्क रहें।



  11. जिनके हौसले बुलंद होते हैं

वही कठिन से कठिन

परिस्थितियों का सामना कर पाते हैं।



12. देश के दुश्मन सुधर जाएं वरना हम सुधार देंगे।



13. असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो तुम

तनिक एक पल अब न विश्राम करो तुम

बढ़े चलो बढ़े चलो लक्ष्य की और तुम

फिर देखो उस चोटी पर जा पहुंचे हो अब तुम


पद कोई भी हो, उसे सही तरीके से निभाने के लिए टीम वर्क बहुत जरूरी है.

उन देशभक्तों की बराबरी हम नहीं कर सकते जो सियाचिन की ठंड में देश की सेवा करते हैं.

देश की सुरक्षा के लिए हम अकेले कुछ नहीं करते, हमारा हर एक सैनिक इसमें भागीदार होता है. इतना ही नहीं देश का हर एक नागरिक देश के लिए कुछ ना कुछ तो जरुर करता है.

हिन्दी में टेक्नोलोजी  की खबर  जानने के लिए अभी  YNG Tech Hindi पर क्लिक करें ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बप्‍पी लहरी जीवन परिचय - bappi lahiri biography

महेंद्र सिंह धोनी की जीवन परिचय"mahindra singh dhoni biography in hindi"

विराट कोहली जीवन परिचय : Virat Kohli Biography In Hindi